China President Election: पूर्व राष्ट्रपति Hu Jintao को मारा धक्का | Xi Jinping | वनइंडिया हिंदी

2022-10-22 1

चीन (China) में शनिवार को कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसे देख सब हक्के-बक्के रह गए। चीन के द ग्रेट हॉल (the Great Hall) में कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of China) की 20वीं कांग्रेस बैठक में अचानक कुछ ऐसा देखने को मिला, जो किसी सभ्य समाज या किसी प्रतिष्ठित सदन की गरिमा को आहत कर सकता है। इस बैठक में चीन के 79 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति और सीनियरमोस्ट नेता हू जिंताओ (Hu Jintao) आगे की पंक्ति में बैठे हुए थे। तभी वहां वो ड्रामा देखने को मिला, जिसकी किसी को आशा नहीं थी। पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ को बैठक से जबरदस्ती धक्का मारकर बाहर निकाल दिया गया है (Former President Hu Jintao was forcibly thrown out of the meeting) (Hu Jintao led out of Hall)। (xi jinping)

china, xi jinping, Hu Jintao, Hu Jintao unexpectedly led out of room, Former Chinese President Hu Jintao, Xi Jinping News, Chinese president, Chinese President Election, CCP Meeting, china news, china latest news, chinese communist party congress meeting, China new senior leadership, communist party of china, International News, शी जिनपिंग, हू जिंताओ, चीन राष्ट्रपति चुनाव, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#China #XiJinping #HuJintao #ChineseCommunistPartyCongressMeeting #communistpartyofchina #InternationalNews